Monday 31 January 2011

प्रथम कक्षा २०११

इस सप्ताहांत अपनी हिंदी कक्षाएं विधिवत शुरू हो गयीं. उषा जी और रवि जी ने पहली प्राथमिक कक्षा के साथ इसका शुभारम्भ किया. मैं व्यक्तिगत कारणों से नगर में नहीं था, अत: कक्षा में उपस्थित नहीं रह सका. आज की कक्षा में बच्चों का परिचय हुआ और बच्चों को एक एक कर के स्वरों के उच्चारण का अभ्यास कराया गया. जैसा अनुमान था की हिंदी की पिछली कक्षाओं का बच्चों पर बहुत नहीं तो थोडा थोडा असर जरूर है. थोडा मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि स्वरों को लिखने का उन्हें पुनः: अभ्यास करना है यद्यपि स्वरों को बच्चे थोडा थोडा उच्चारित कर पा रहे हैं. और हमेशा की तरह प्रार्थना के साथ कक्षा का समापन हुआ.
              अगले सप्ताहांत हम लोग दो कक्षाओं का सञ्चालन करेंगे, एक प्राथमिक और दूसरी परिचय. परिचय में अभी थोड़े ही बच्चे हैं आशा है वे हिंदी के थोडा एडवांस रुप को पसंद करेंगे. और साथ में हम लोग बसंत पच्चमी के उत्सव पर प्रकाश डालेंगे. वैसे यह उत्सव ८ फ़रवरी को है.
              प्राथमिक कक्षा में स्वरों का अभ्यास जारी रहेगा और परिचय कक्षा में हम पहले बच्चों के हिंदी ज्ञान का अनुमान लगायेंगे और फिर प्राथमिक कक्षा में पढाये गए विषयों का संक्षेप अभ्यास करेंगे. जैसा मैंने पहले भी लिखा था की आज के इस ब्लॉग में हम प्राथमिक कक्षा के विषय सूची को प्रसारित करते हैं.अगले सप्ताह परिचय कक्षा के आरम्भ के साथ ही हम परिचय कक्षा की विषय सूची और समय सारणी प्रस्तुत करेंगे. बच्चे या उनके अभिभावक इसे डाउनलोड कर सकते हैं और तदनुसार अपनी हिंदी की कक्षा में तैंयारी कर के आ सकते हैं.




Tuesday 25 January 2011

हिंदी कक्षाएं - २०११

सबसे पहले आप सभी को अंग्रेजी नव वर्ष २०११ की शुभ कामनाएं.
हम अपने ब्लॉग को आगे बढ़ाते हैं और सबसे पहले अच्छी सूचना, अपनी हिंदी कक्षा के अगले सत्र का कार्यक्रम तैयार हो रहा है..
यदि आपको याद हो तो भारी बर्फ़बारी के कारण हमारे पिछले सत्र का समापन कार्यक्रम स्थगित हो गया था. अत: इस सत्र का आरम्भ हम लोग उसी समापन कार्यक्रम के आयोजन से किया. दिनांक २३ जनवरी दिन रविवार को यह कार्यक्रम था और आवश्यक सूचना अभिभावकों को भेज दी गयी थी. सभी ने बच्चों के साथ बढ चढ़ कर इसमें हिस्सा लिया. पहले बच्चों ने एक छोटा सा हिंदी का नाटक किया, फिर कुछ बच्चों ने अपने अपने वाद्य यन्त्र बजाये जो भी उन्हें आता था. फिर सभी ने मिलकर अमर शहीद नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को याद किया क्योंकि उसी दिन यानि २३ जनवरी को  उनका जन्मदिन भी पड़ता है. अंत में सभी ने मिलकर भारत का राष्ट्र गान गया. कार्यक्रम के समापन के बाद एक दुसरे से भेंट की गयी और साथ में अल्प हार भी किया गया.
              महत्वपूर्ण बात, हम लोग हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओँ की कक्षाओं के सञ्चालन हेतु शिक्षक और गैर शिक्षक स्वयंसेवकों और स्वयसेविकाओं को आमंत्रित करते हैं की वे भी हमारी टीम को ज्वाइन करें और सब मिलकर बच्चों का मार्ग दर्शन करें. यदि आप इच्छुक हैं तो संपर्क करें ईमेल द्वारा. हमारा ईमेल एड्रेस है "bvmcardiff@yahoo.co.uk" और या इस ब्लॉग में अपना मेसेज दें.
               सभी अभिभावकों को यह सूचना दे दी गयी है की इस वर्ष हम लोग दो हिंदी की कक्षाएं चलाएंगे. एक प्राथमिक और दूसरी परिचय. "प्राथमिक" कक्षा में मूलतः हिंदी की शुरुवात करेंगे और जिन बच्चों को बिलकुल भी हिंदी  नहीं आती है उन्हें इसमें प्रवेश दिया जायेगा. परन्तु यदि बच्चा थोडा सा भी हिंदी के ज्ञान का प्रदर्शन करता है तो हम उससे थोडा आगे बढा कर "परिचय" नामक कक्षा में प्रवेश देंगे.
अभी हम कक्षाओं के सञ्चालन हेतु व्यवस्थाओं में व्यस्त हैं और जल्दी ही आप लोगों को अपने अगले सत्र के पूरे कार्यक्रम से अवगत करेंगे. और साथ में इस ब्लॉग में हम प्राथमिक और परिचय के समय सारणी और विषय सूची भी  अपलोड करेंगे.
तब तक आज्ञा दीजिये. शेष फिर .