Tuesday 22 February 2011

चौथी कक्षा : २० फ़रवरी २०११

आज की प्राथमिक कक्षा में मुख्यतः कपिल जी की जिम्मेदारी थी और रवि जी सहायक की भूमिका में थे. कक्षा में उन्होंने स्वरों का बच्चों को अभ्यास कराया. कुछ बच्चे तो अच्छी गति से सीख रहे हैं मगर जो बच्चे इस साल नए हैं उनके लिए थोडा समय लग रहा है मगर रवि जी और कपिल जी दोनों का ही यह विशवास है की वे आपेक्षित गति से जल्दी ही भाषा सीख लेंगे. अगले सप्ताह स्वर-व्यंजनों के उच्चारण और लेखन का अभ्यास जारी रख्खा जायेगा.
परिचय कक्षा की जिम्मेदारी मेरी थी और बच्चों ने आज मात्राओं का और अभ्यास किया और साथ में कुछ रंगों का हिंदी में उच्चारण किया. बच्चे अब कक्षा में हिंदी में बात करते हैं. इसलिए यह महत्वपूर्ण है की यदि आप भी घर पर बच्चों से हिंदी में बात करें और उन्हें प्रोत्साहित करें तो उनका हिंदी ज्ञान और बढेगा और वे कक्षा में और अधिक उत्साही हो कर आयेंगे. परिचय कक्षा में ग्रह कार्य के लिए एक फोटो रंग करने के लिए दी गयी है और साथ में बच्चों को कुछ नए रंगों को ढून्ढ कर लाना है. आज कक्षा में बच्चों से बताया गया की अगली कक्षा से वे एक नोट पैड या फिर रजिस्टर भी लायें उसपर बच्चे हिंदी लेखन का अभ्यास करेंगे.अगली परिचय कक्षा में हम लोग १ से १०० तक नंबर और कुछ हिंदी के वाक्य बनायेंगे.
                    आज के सत्र का समापन बड़ा ही अव्यवस्थित रहा. इस अव्यवस्था से यदि आपको कोई भी असुविधा हुई हो तो हम क्षमा प्रार्थी है. अगले सप्ताहांत मैं कुछ निजी काम से नगर से बाहर हूँ और मैं कक्षा नहीं ले सकूँगा. परन्तु अन्य स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाएं परिचय कक्षा का सञ्चालन करेंगे. प्राथमिक कक्षा की जिम्मदारी रवि जी की है और आशा है हमारी हिंदी कक्षा सुचारू रूप से संम्पन्न होगी. कृपया अपने सुझाव हमें भेजते रहें 
धन्यवाद

Tuesday 15 February 2011

तीसरी कक्षा - २०११

आज प्राथमिक कक्षा में कुछ और स्वरों के लिखने और उच्चारण का अभ्यास कराया. आज प्राथमिक कक्षा की मुख्य जिम्मेदारी रवि जी की थी. परन्तु आज कपिल जी भी आ गए थे तो कपिल जी ने कक्षा में सहायक की  भूमिका निभाई. गृह कार्य हेतु बच्चों को स्वरों का घर पर अभ्यास करने को कहा गया है. अगली कक्षा में स्वरों और व्यंजनों के अभ्यास को आगे ले जाया जायेगा.

परिचय कक्षा में आज हम लोगों ने बच्चों के मात्रा ज्ञान का अनुमान लगाया. हिंदी भाषा में मात्रा का ज्ञान होना बहुत आवशक है क्योंकि सभी वाक्यों को लिखने में हमें मात्राओं का ज्ञान तो होना ही चाहिए.  परिचय कक्षा की जिम्मेदारी मेरी थी.  परिचय कक्षा में बच्चों को मात्राओं का अच्छा गृह कार्य दिया गया और अभिभावकों से  अपेक्षा है की वे बच्चों को उनके गृह कार्य में प्रोत्साहित करेंगे. अगले सप्ताहांत हम लोग इन्ही मात्राओं के लेखन का अभ्यास करेंगे इसलिए यह बहुत जरूरी है कि बच्चे अपना गृह कार्य कर के आयें. साथ में हिंदी में विभिन्न रंगों का बच्चों को परिचय कराएँगे

उषा जी हमेशा की तरह सभी कक्षाओं में अतिरिक्त सहायक के रूप में अपनी जिम्मेदारिओं का निर्वहन कर रहीं थी. तो इस प्रकार आज कक्षा में हम सभी सहयोगी उपस्थित थे. अपनी कक्षा का समापन हमेशा की तरह कुछ खेल, योगासन और फिर गायत्री महामंत्र के साथ हुआ. अगली कक्षा में कपिल जी प्राथमिक कक्षा के मुख्य शिक्षक हैं और मैं परिचय कक्षा हेतु. आज की कक्षा में बच्चों की भी संख्या लगभग १८ हो गयी थी. बहुत अच्छा रहा .

आशा है आप लोगों को कक्षा के समय सारणी से लाभ मिल रहा होगा और आप इस ब्लॉग की मदद्दत से कक्षा के अन्दर का हाल समझ पा रहे होंगे. आपसे इतना ही अनुरोध है की आप भी हम सभी के साथ मिलकर अपने बच्चों के हिंदी अध्धन में मद्दत करें उनको घर में प्रेरित करके और स्वयं भी बच्चों से हिंदी में बोल के और उन्हें प्रेरित करें.

आज हिंदी की दोनों ही कक्षाओं में प्रवेश लेने का अंतिम दिन था. अत: आज के बाद अब नए प्रवेश नहीं लिए जायेंगे. नए प्रवेश पत्र अब अगस्त माह में खुलेंगे और नए बच्चों को उसमे प्रवेश मिल सकेगा. कुछ बच्ची अगस्त में प्राथमिक से परिचय कक्षा में प्रवेश पाएंगे. इसलिए बच्चों के साथ मेहनत करते रहिये अगर आपको लगता है कि हमारे बच्चों को हिंदी आनी ही चाहिए. और हमारा भी मार्ग दर्शन करते रहिये अपने सुझाव और आपेक्षाएं भेज कर.

अंत में, हम लोग अभी भी सूर्यनमस्कार योगासन से सम्बंधित सूचना के लिए आपके जवाब की प्रतीक्षा मैं हैं. हम लोगों को अभी तक केवल ३ उत्तर आयें हैं. यदि आप इच्छुक है कि आपका बच्चा अपनी हिंदी कक्षा के बाद खेल कूद और योगासन में भाग ले तो कृपया एनरोलमेंट एंड सूचना पत्र में हस्ताक्षर कर के भेज दें.
धन्यवाद

Wednesday 9 February 2011

दूसरी कक्षा : २०११

इस सप्ताहांत दिनांक ०६ फ़रवरी २०११ को हमारी दूसरी हिंदी की कक्षा हुई. ८ फरवरी को बसंत पंचमी उत्सव होने की वजह से कक्षा का आरम्भ सरस्वती वंदना के साथ किया गया. सभी बच्चों ने "...या कुंदेंदु तुषार हार धवला ......." प्रार्थना की पहली कुछ पंक्तियाँ मिलकर गाई गयीं. बच्चों को इस प्रार्थना की एक प्रिंटेड कॉपी भी दी गयी. ताकि वे घर पर भी अभ्यास करें. बच्चों को इस उत्सव का महत्त्व भी बताया गया.

इसके साथ ही बच्चों को उनके अभिभावकों के लिए दो सूचना पत्र भी दिए गए. एक तो एनरोलमेंट फॉर्म है और दूसरा हिंदी कक्षा के बाद ३० मिनट का सभी को, बच्चों सहित, सूर्यनमस्कार और अन्य योगासनों के अभ्यास का आमंत्रण है.

एक और जरूरी बात अभिभावकों के लिए/ कि आगामी ६ फरवरी "प्रारंभिक हिंदी कक्षा" में एन्रोलेमेंट की अंतिम तारिख है और अगली यानी १३ फरवरी "परिचय हिंदी कक्षा" में प्रवेश की अंतिम तारिख है. उसके बाद हम बच्चों को अगले सत्र यानि अगस्त - सितेम्बर २०११ माह के लिए ही प्रवेश देंगे.

इसके अतिरिक साथ मैं आज से हमारे एक और सहयोगी कपिल जी ने बच्चों को पढ़ाने की शुरूवात की. वे प्रार्थमिक कक्षा हेतु रवि जी का मुख्य रूप से साथ देंगे.

इस प्रकार आज पहली बार दो कक्षाएं लगाई गयीं "प्राथमिक" और "परिचय". "हिंदी - प्रार्थमिक" कक्षा की जिम्मेदारी कपिल जी पर और दूसरी कक्षा "हिंदी - परिचय" की जिम्मेदारी मेरी थे. रवि जी आज व्यक्तिगत कारणों से नहीं आ सके और उषा जी हमेशा की तरह हम सभी के साथ मिल कर अपनी जिम्मेदारिओं का निर्वहन कर रही थीं. 

प्राथमिक कक्षा में स्वर और व्यंजन के उच्चारण और लेखन का अभ्यास किया गया और कपिल जी ने उषा जी की सहायता से सभी बच्चों को स्वरों का गा कर अच्छा अभ्यास करवाया. अगले सप्ताह से प्राथमिक कक्षा में व्यंजन पढाये जायेंगे और उन्हें लिखने का अभ्यास कराया जायेगा.

परिचय कक्षा में , जैसा की तय था,  बच्चों के उनके प्राथमिक हिंदी ज्ञान का अनुमान लगाया गया. उन्हें स्वरों और व्यंजनों को लिख कर और उच्चारित कर के सभी को सुनाना था और जैसा अनुमान था कि सभी बच्चों ने बहुत ही सुन्दर उच्चारण किया और लगभग १० मिनेट में सभी स्वरों और व्यंजनों का लिख लिया. यह बहुत ही अच्छी बात है और उनके इस कार्य-निष्पादन से मुझे पूरा विश्वास है कि परिचय कक्षा के बच्चों को अडवांस हिंदी में कोई दिक्कत नहीं होगी. अगले सप्ताहांत फिर से उनके मात्राओं के ज्ञान का अनुमान लगाया जायेगा. और यदि सुब अच्छा रहा, जैसा कि रहेगा ही, तो एक नए विषय "हिंदी में रंगों के उच्चारण और लेखन" का अभ्यास करवाया जायेगा.

प्रारंभिक कक्षा में बच्चों कि संख्या १६ थी तो परिचय कक्षा में ८ बच्चे थे.अभिभावकों से अनुरोध है की वे पेन या पेंसिल और अन्य जरूरी स्टैशनेरी उनके बच्चों के बैग में रख दें ताकि वे कक्षा में आत्म विश्वास से पूर्ण रहें

आज परिचय कक्षा की समय सारणी प्रस्तुत है सभी के अवलोकन हेतु . अभिभावकों से अपेक्षा है कि वे इस समय सारणी के अनुसार बच्चों के साथ घर पर हिंदी भाषा का अभ्यास करें.

हम इस ब्लॉग को अर्थ पूर्ण बनाने के लिए अभिभावकों के सुझाव और आपेक्षाओं का स्वागत करते हैं और हमें आशा है कि वे इस ब्लॉग को अर्थपूर्ण बनाने में सहयोग करेंगे. यदि आपको इस ब्लॉग पर कोई सलाह या सुझाव देना है तो आप ईमेल भी कर सकते हैं. हमारा ईमेल है "bvmcardiff@yahoo.com"

सत्र के समापन पर हम लोगों ने बच्चों के साथ कुछ खेल खेले और उनको योगासन जैसे सूर्यनमस्कार आसन का अभ्यास करवाया. बच्चों ने बड़े ही चाव से उसमे हिस्सा लिया. ३० मिनट के खेल के बाद हमारी हिंदी कक्षा समाप्त हो गयी.