Sunday 5 September 2010

छ्टी कक्षा

छ्टी कक्षा  : ०५ सितम्बर २०१० दिन रविवार

आज अध्यापक दिवस है. यह दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली  राधाकृष्णन का जन्मदिन है और यह भारत के स्कूलों में बहुत धूम धाम से मनाया जाता है. आज के दिन स्कूलों में अध्यापक गणों का समस्त स्कूल की तरफ से सम्मान कार्यक्रम का आयोजन होता है. आज जब स्कूलों और विश्वविधयालयों में अनुशासन हीनता इस कदर बढ़ गयी है की छात्र अपने अध्यापकों का सम्मान भी करना भूल चूका है तब इसका महत्त्व सारे संसार के लिए आज भी बड़ा ही प्रासंगिक है. अत: हमने आज के कक्षा में बच्चों को इस उत्सव के बारे में संक्षेप में बताया गया.
साथ में आज बच्चों के साथ एक और महत्वपूर्ण उत्सव जन्माष्टमी पर भी संक्षिप्त चर्चा की. बच्चों को बताया गया की जन्माष्टमी का उत्सव भगवान् श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में सारे विश्व में मनाया जाता है.

इसके अतरिक्त आज मैंने कक्षा में पूर्व में किये हुए व्यंजनों का संक्षिप्त पुन: अवलोकन के बाद चार और व्यंजन पढाये और वे हैं ग, घ, ड़, च . इनके लेखन और उच्चारण का भी अभ्यास कराया गया. बच्चे जो थोड़े छोटे हैं उन्हें परेशानी हो रही है वर्णों के लेखन में. बड़े बच्चे भी संतुलित और एक सा बार बार लिखने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं. ऐसा इस लिए भी शायद हो रहा है क्योंकि बच्चे घर पर बिलकुल भी अभ्यास नहीं कर रहे हैं. मेरा पूरा विश्वास है की यदि उन्हें हफ्ते में २ घंटे भी घर पर प्रयास करा दिया जाये तो वे बहुत आछा करेंगे.

इस प्रकार से अभी तक हम लोगों ने कुल ६ व्यंजन करवाए हैं. पुन: कक्षा तेज गति से पढ़ने की अब अवश्यकता है क्योंकि ३४ व्यंजनो को पूरा करने में इस गति से काफी समय लग जायेगा. अब हम कोशिश करेंगे की कक्षा में कम से कम ७ व्यंजन हम करवा सकें ताकि अनुमोदित समय सारणी के अनुसार हम कक्षा को दिसम्बर तक एक गंतव्य तक पहुंचा सकें.

अंत में मैंने बच्चों को www.hindigym.com की वेब साईट के बारे में पुन: बताया और अगले सप्ताह गृह कार्य के लिए इस वेब साईट पर उपलब्ध इन चार नए वर्णों की कार्य शीट पर और अभ्यास कर के लाने के लिए कहा  है

जैसा मैंने आपसे पहले कहा था उस के अनुसार में इस ब्लॉग में हिंदी कक्षा का अनुमोदित कार्यक्रम संलग्न कर रहा हूँ. आशा है यह सूचना वर्धक होगा. अब बच्चों के माता- पिता इस कार्यक्रम के अनुसार अपने बच्चों को कक्षा में आने से पहले कुछ अभ्यास करवा सकते हैं. यह बहुत उपयोगी होता है जब आप कक्षा में कुछ पूर्व अभ्यास के साथ आयें. ऐसे में कक्षा में कुछ ज्यादा समझ में आता है और विषय पर चर्चा उपयोगी भी होती हैं.
अभिवादन के साथ
धन्यवाद.





4 comments:

  1. यह स्तुत्य प्रयास है. हिंदी की सेवा देश की सेवा है. आपके लिए शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  2. हिंदी की सेवा देश की सेवा है| शुभकामनाएँ|

    ReplyDelete
  3. बहुत ही अच्छा प्रयास है...मेरी शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  4. हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
    कृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें

    ReplyDelete