Sunday 15 August 2010

तीसरी कक्षा

आज दिनांक १५ अगस्त दिन रविवार को हम लोगों ने कक्षा के बच्चों के साथ भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाया. पहले ४५ मिनट्स हिंदी कक्षा का रहा और उसके बाद सभी ने कुछ भारतीय खेल खेले और मिलकर १५ अगस्त मनाया. भारत का झंडा लहराया गया और साथ में मिलकर भारत का राष्ट्र गान भी गाया. अंत में उषा जी ने बच्चों को मिठाईयां भी बांटी.

आज से कक्षा में चित्रा जी ने बच्चों को स्वर अक्षरों के लेखन का अभ्यास शुरू करवा दिया. तो इस प्रकार अभी तक बच्चों ने स्वर अक्षरों के उच्चारण और लेखन का अभ्यास किया है.

याद रहे हिंदी में १३ स्वर अक्षर (vowel) होते हैं और वे हैं (अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ, अं, अ:).अगले सप्ताहांत हम लोग हिंदी भाषा के व्यंजन भाग को पढेंगे और उसके उच्चारण पर ध्यान देंगे.

यह देख कर बहुत ही अच्छा लगता है की बच्चों की सीखने की आदत और चाह बड़ो की तुलना मैं बहुत ज्यादा होती है और हम बड़ो को बच्चों से जरूर सिखाना चाहिए कि कैसे विनम्रता से कठिन से कठिन विद्या भी गुरु से प्राप्त जा सकती है.

अभी ऐसा लगता है कि बच्चों को घर में अभ्यास नहीं हो पा रहा है. इसके कारण कभी कभी बच्चे कक्षा में खोये खोये से लगते हैं. हम लोग कोशिश करेंगे कि अब बच्चों को घर के लिए कुछ गृह कार्य भी दे सकें जिससे बच्चे कक्षा में पढ़ाई का आनंद ले सकें.

No comments:

Post a Comment